Love story in Hindi By - Aaditya Bhatia
Love Kahani in Hindi : “एक लड़की भीगी भागी सी..” रेडियो में ये सुंदर सा गाना बज रहा था, बाहर बारिश हो रही हैं और अक्षय अपने कमरे में अकेला बैठा था.
अक्षय के हाथ में newspaper था लेकिन ध्यान शायद कही और ही था किसी के ख्यालो में लेकिन किसके ये वो भी नहीं जानता था.
बाहर जोर – जोर से बादलो के गरजने की आवाज़ सुनाई दे रही थी.
अचानक से एक लड़की दौड़ती हुई उसके घर के बाहर आई और घर के नीचे की लम्बी छत के नीचे पनाह लेने लगी. अब क्यूंकि वो बारिश से दूर थी तो बालो को अपने scarf से थोडा बहुत सुखाने की कोशिश कर रही थी. उसने दरवाज़े को देखा और खटखटाने का सोचा.
दरवाज़ा खुला और एक बहुत ही सुंदर सा आदमी, चेहरे पर smile लेकर खड़ा था.
“Hi! क्या आप मुझे अंदर आने देंगे? मेरी कार खराब हो गयी हैं और यहाँ पर दूर दूर तक कोई mechanic भी नहीं दिख रहा हैं..”
“हाँ! जरुर अंदर आ जाओ”, अक्षय ने एक दम सलीकेदार तरीके से कहा!
अब अक्षय ने दोनों के लिए 2 कप चाय बनाई. और वो बाते करते करते सोफे पर बैठ गए.
कई घंटे बीत गए थे लेकिन अभी भी ऐसा लग रहा था जैसे अभी तो उनकी बाते शुरू हुई हैं. अक्षय उस लड़की को अपनी job के बारे में बता रहा था और साथ ही अपनी hobbies के बारे में भी की उसे नयी नयी novels पढना और painting करना कितना ज्यादा अच्छा लगता हैं और अभी के समय में उसकी सबसे बड़ी दिक्कत हैं उसकी माँ की जिद्द. वो कितना ज्यादा चाहती हैं की अक्षय जल्दी से जल्दी शादी कर ले और अपना घर बसा ले.
बीच में बाते करते करते, दोनों की हंसी की आवाजों से पूरा कमरा खिल उठता हैं, वो एक दम बच्चो की तरह हंस रही थी. अक्षय के अंदर कुछ अलग सी बुद्धिमानी झलक रही थी जो उसे काफी आकर्षक बना रही थी और यही चीज़ बार – बार उस लड़की को उसकी आँखों में डूबने से रोकने में असफल थी.
कई घंटे बीत गए थे लेकिन अभी भी ऐसा लग रहा था जैसे अभी तो उनकी बाते शुरू हुई हैं. अक्षय उस लड़की को अपनी job के बारे में बता रहा था और साथ ही अपनी hobbies के बारे में भी की उसे नयी नयी novels पढना और painting करना कितना ज्यादा अच्छा लगता हैं और अभी के समय में उसकी सबसे बड़ी दिक्कत हैं उसकी माँ की जिद्द. वो कितना ज्यादा चाहती हैं की अक्षय जल्दी से जल्दी शादी कर ले और अपना घर बसा ले.
बीच में बाते करते करते, दोनों की हंसी की आवाजों से पूरा कमरा खिल उठता हैं, वो एक दम बच्चो की तरह हंस रही थी. अक्षय के अंदर कुछ अलग सी बुद्धिमानी झलक रही थी जो उसे काफी आकर्षक बना रही थी और यही चीज़ बार – बार उस लड़की को उसकी आँखों में डूबने से रोकने में असफल थी.
Comments
Post a Comment